आम सभा, मण्डला। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू किये गये लॉकडाउन ने कई गरीब परिवारों के लिये बड़ी विकट परिस्थिती उत्पन्न कर दी हैं। ऐसे असहाय परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यक जरुरतों की पूर्ति करने के लिये पुलिस द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
थाना नैनपुर की डायल 100 को ग्राम सुभेवाडा के रामसिंह मरकाम नामक व्यक्ति ने फोन कर अपने घर में राशन नही होने की सूचना दी। थाना प्रभारी नैनपुर उक्त सूचना मिलने पर तत्काल अपने स्टाफ के माध्यम से रामसिंह के घर गेंहू, चावल आदि राशन तथा तैयार भोजन भिजवाया गया । मण्डला पुलिस द्वारा एक ओर जहाँ कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न संकट के समय में 24 घण्टे पूरी मेहनत और लगन से लॉकडाउन का प्रभावी क्रियान्वन सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन से प्रभावित आम जनता एवं जरुरतमंद लोगों को मानवीय आधार पर हरसंभव सहायता की जा रही है।