Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / मण्डीदीप में महावीर नगर फेस-2 अपार्टमेंट कंटेनमेंट एरिया घोषित

मण्डीदीप में महावीर नगर फेस-2 अपार्टमेंट कंटेनमेंट एरिया घोषित

Featured Image

आम सभा, भोपाल : जिले के मण्डीदीप में महावीर नगर फेस-2 अपार्टमेंट में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमित मरीज के घर को Epicenter घोषित करते हुए मरीज के घर से व्यवहारिक दूरी की परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है।

कलेक्टर श्री भार्गव ने कोविड-19 संक्रमण महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए मप्र शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी The Epidemic Diseases Covid-19 Regulation 2020 के अंतर्गत कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए दल गठित किया गया है। जारी आदेश के तहत मण्डीदीप में महावीर नगर फेस-2 अपार्टमेंट में कोरोना पॉजीटिव मरीज के घर से व्यवहारिक दूरी बेरिकेटिंग क्षेत्र, कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए गठित दल में एसडीएम गौहरगंज विनीत तिवारी, तहसीलदार गौहरगंज संतोष बिटौलिया, नायब तहसीलदार मुकेश राज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह, थाना प्रभारी मण्डीदीप राजीव जगले तथा सीएमओ मण्डीदीप केएल सुमन को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा कंटेनमेंट एरिया के सभी निवासी होम कोरेंटाइन रहेंगे। कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ को विशेष रैपिड रिस्पांस टीम तथा मेडिकल मोबाईल यूनिट का गठन करने के आदेश दिए गए हैं। विशेष रैपिड रिस्पांस टीम में एक फिजिशियन, एपीडिमियोंलाजिस्ट, पैथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ तथा मेडीकल मोबाईल यूनिट में मेडीकल ऑफीसर, पेरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ शामिल रहेंगे।

कंटेनमेंट एरिया के एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी वार्डवार फ्रंटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर टीम वाईस एपीसेन्टर से प्रति टीम घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी टीम संदिग्ध केस की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण के संभावित लक्षण बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण होने पर तुरंत रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)