Thursday , December 5 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / मध्यप्रदेश / मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री कमल पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे चल रहे

मध्यप्रदेश / मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री कमल पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे चल रहे

भोपाल : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं। उज्जैन दक्षिण सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव लगातार पिछड़ने के बाद अब आगे हो गए हैं। वहीं हरदा से मंत्री कमल पटेल पीछे हो गए हैं। मंडला जिले की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे चल रहे हैं। दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं। नरसिंहपुर से प्रह्लाद सिंह पटेल आगे हैं। इंदौर-1 सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी बढ़त बनाए हैं।

बुधनी से सीएम शिवराज सिंह और छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार बढ़त बनाए हैं। बीजेपी के चारों सांसद जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, गाडरवाड़ा से राव उदय प्रताप सिंह, सीधी से रीति पाठक और सतना से सांसद गणेश सिंह आगे चल रहे हैं। लहार से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी पीछे चल रहे हैं।