भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। एमपी कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथने छिंदवाड़ा में मतदान किया। इस दौरान मतदान केंद्र से बाहर निकलते वक्त कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का सिंबल यानी पंजा दिखाया। इस पर अब कमलनाथ ने सफाई दी है।
कमलनाथ ने कहा, ‘मैं मतदान कर चुका था। जब वहां मौजूद मीडिया के लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने किसे वोट किया तो मैंने यह यानी पंजा दिखा दिया। मैं और क्या कर सकता था? क्या कमल दिखाता?’ कमलनाथ द्वारा पंजा दिखाए जाने पर एनबीटी ऑनलाइन ने अडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (अडिशनल सीईओ) से बात की। उन्होंने कहा, ‘शिकायत हमारे पास आई है। इस मामले को हम दिखवा रहे हैं।’
एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अभी अपनी विधानसभा क्षेत्र में हैं, हमारी पार्टी इस मामले को देखेगी। मध्य प्रदेश में मतदान को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘उत्साहित होकर जनता वोट कर रही है। मुझे यकीन है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता आशीर्वाद देगी।’
बता दें कि इस मामले में एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस मामले में एफआईआर होनी चाहिए। चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए क्योंकि यह करप्ट प्रैक्टिस है। लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए।’
सिंबल दिखाने पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुआ था विवाद
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान गांधीनगर में वोट डालने के बाद कमल निशान दिखाया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने धारा 126 (1) (बी) के उल्लंघन के लिए गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी को मोदी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। यही नहीं, इस पर कांग्रेस ने वडोदरा व वाराणसी में नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी को खारिज करने की मांग की थी।