इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने एमटेक ट्यूशन फीस को दस गुना बढ़ाने का फैसला किया है. 2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले तीन साल के कोर्स में फीस को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया जाएगा. इसी के साथ मंथली फेलोशिप अवॉर्ड पर भी रोक लगा दी है.
वहीं कुछ शिक्षकों ने कहा कि अब आईआईटी के पढ़ने में कमजोर छात्रों को कोर्स से बाहर कर दिया जाएगा. आईआईटी कमजोर छात्रों को तीन साल के बाद संस्थान से बाहर करने की योजना बना रहा है. ऐसे कमजोर छात्रों को तीन साल बीएससी इंजीनियर की डिग्री देने का विचार किया जा रहा है. संस्थानों के लिए सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था आईआईटी काउंसिल ने शुक्रवार को एमटेक शुल्क में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
आपको बता दें, अभी बीटेक की ट्यूशन फीस साल की 2 लाख रुपये और एमटेक की 20 हजार रुपये है. वर्तमान में, इन संस्थानों में लगभग 10,000 एमटेक छात्रों में से प्रत्येक 12,400 रुपये मंथली फेलोशिप दी जा रहा है. जिसे “शिक्षण सहायता” भी कहा जाता है.
वहीं नए फैसले के अनुसार, अब से, केवल कुछ चुनिंदा “सक्षम” छात्रों को ही फेलोशिप मिलेगी, हालांकि उनकी संख्या या योग्यता निर्धारित करने के मापदंड अभी तक स्पष्ट किए गए हैं. जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. दो काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि एमटेक ट्यूशन फीस अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की पूरी फीस माफ की जाएगी.
वहीं उस घर के छात्र जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से 5 लाख रुपये तक है उन सभी को फीस में दो-तिहाई की छूट मिलेगी. बता दें, एमटेक कोर्स के लिए की बढ़ी हुई फीस अगले वर्ष से लागू हो सकती है. आइआइटी में एमटेक कोर्स में गेट प्रवेश परीक्षा से एडमिशन होता है.
आईआईटी की परिषद की शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ बैठक हुई थी. जिसमें ये नए फैसले लिए गए थे. वहीं कई शिक्षकों ने सुझाव दिया कि शुक्रवार के फैसले से छात्रों की गुणवत्ता में गिरावट आएगी.
आपको बता दें आईआईटी-मुंबई के लिए एमटेक ट्यूशन फीस 5,000 रुपये है, जबकि आईआईटी या आईआईटी दिल्ली के लिए यह एक सेमेस्टर के लिए 10,000 रुपये है. आईआईटी- मद्रास में में ट्यूशन फीस 5,000 रुपये, पहली फीस 3750 रुपये है. आईआईटी खड़गपुर की पहले सेमेस्टर की फीस 25,950 रुपये है जिसमें 6000 रुपये रिफंडटेबल फीस है. बता दें, देश लकी कुल 23 आईआईटी में 14 हजार एमटेक कोर्स के छात्र हैं.