आम सभा, बैरसिया।
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का त्रिवार्षिक निर्वाचन शिवजी नगर भोपाल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुआ जिसमें बैरसिया के शिक्षक राजीव शर्मा प्रांतीय सचिव निर्वाचित हुए प्रारम्भ में आपसी सहमति के प्रयास किये गए परन्तु सफल नही हुए और दो पैनलों ने अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतरे निर्वाचन में 331शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया 100 सदस्यों पर एक प्रतिनिधि होता है शिक्षक विकाश पैनल समर्थित खरगौन के लच्छी राम इंग्ले 188 मत प्राप्त कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए महामंत्री पद पर छात्रवीर सिंह राठौड़ को 283 मत कोषाध्यक्ष पद पर गौतम मणि अग्निहोत्री को 281 मत सचिव पद पर राजीव शर्मा को 268 मत प्राप्त हुए विकाश पैनल ने सभी पदों पर अपना कब्जा जमाया है।
उल्लेखनीय है कि राजीव शर्मा हमेशा शिक्षकों के लिए संघर्ष करते हुए शिक्षक हितों की लड़ाई में आगे रहते है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ चुनाव में राजीव शर्मा को प्रांतीय सचिव बनने पर क्षेत्र के शिक्षकों में हर्ष व्यप्त है क्षेत्र के शिक्षकों सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं राजनैतिक दलों के नेताओ ने राजीव शर्मा को बधाई दी।