लखनऊ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी ने साइबर सेल को सौगात देते हुए अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अहम् कदम उठाये हैं। एसएसपी ने साइबर अपराध सेल की कार्यक्षमता को और बढ़ाने के लिए 5 कम्प्यूटर, 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर व यूपीएस उपलब्ध कराया है। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में साईबर क्राइम सेल में 2 निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक एक हेड कांस्टेबल एक महिला कांस्टेबल एवं 6 कांस्टेबल मौजूद हैं। एसएसपी ने कहा कि इसके साथ ही जनशक्ति बढ़ाने के विषय में प्रयास किया जा रहा है।