लखनऊ : कोरोना महामारी के बीच भोजन की आस में बैठे लोगों को नगर निगम की टीमें भोजन पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। नगर निगम महानगर कल्याण मंडप से रोजाना जोन-3 फैजुल्लागंज वार्ड -४ अन्ना मार्किट के आगे डुडौली-ककोली रोड बड़ी खदान के पास लगभग 150 से 200 गरीबों को 4 दिनों से खाना का वितरण होता था। लेकिन रविवार को निगम की गाड़ी खाना लेकर किन्ही कारणों से नही पहुच पाई ।
गाड़ी के न आने से गरीब बच्चें और परिवार काफ़ी परेशान हो गए। ऐसे में हमारे बीच के एक मीडिया प्रतिनिधि ने नगर निगम के अधिकारियों को मैसेज कर दिया। मैसेज मिलते ही नगर निगम की टीम ने तत्काल भोजन उपलब्ध कराया । भोजन पाकर बच्चों और गरीब परिवारों कब चेहरे खिल उठे। नगर निगम की तरफ से बनाई गई करन वर्मा की टीम ने भोजन पैकेट पहुचाये। बच्चों को भोजन पहुचने वाली टीम को अपर नगर आयुक्त मनीष अवस्थी, सीएल वर्मा ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया।