कांग्रेस के एक नेता ने शुक्रवार को पंजाब के गुरूदासपुर लोकसभा सीट पर फिल्म अभिनेता सनी देओल को उतारने के बीजेपी के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वे चाहे सनी देओल लेकर आएं या फिर सनी लियोन लेकिन कोई भी पंजाब में ‘कांग्रेस की लहर’ को नहीं रोक सकता है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, होशियापुर से कांग्रेस उम्मीदवार राज कुमार छब्बेवाल ने कहा- “नरेन्द्र मोदी की सरकार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विफल रही। वे (बीजेपी) पंजाब की तीन सीटों पर भी अपने उम्मीदवार नहीं ढूंढ सकती है। उन्होंने गुरदासपुर से सनी देओल को उतारा है। बीजेपी चाहे सनी देओल को लेकर आए या फिर सनी लियोन को कोई भी आंधी के सामने टिक नहीं सकता है।”
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को सनी देओल के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्टी ने उन्हें फौरन गुरदासपुर से उम्मीदवार के तौर पर उतारने का ऐलान किया। स्व. विनोद खन्ना ने साल 2014 में यह सीट जीती थी। सनी देओल ने अगले ही दिन नामांकन दाखिल किया और उसके बाद लगातार वह चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सनी देओल पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनावी मैदान में जुटे हैं।
साल 1998 में बीजेपी ने गुरूदासपर से विनोद खन्ना (जिनका पंजाब से कोई भी संबंध नहीं था) को अपना प्रत्याशी बनाकर छह बार कांग्रेस सांसद सुखबंस कौर भिंदर के खिलाफ उतारा था। वे चार बार इस सीट पर विजय रहे।
सनी देओल के पिता धर्मेन्द्र 2004 से लेकर 2009 तक बीकानेर से सांसद रहे। धर्मेन्द्र अपनी पत्नी और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के चुनाव प्रचार में कुछ जगहों पर दिखे। सनी देओर पिछले हफ्ते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे।