Wednesday , October 9 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / दीपक एडवरटाइजिंग एजेंसी NHAI द्वारा पुनः हुई सूचीबद्ध

दीपक एडवरटाइजिंग एजेंसी NHAI द्वारा पुनः हुई सूचीबद्ध

आम सभा, भोपाल :मध्य एवं पश्चिम भारत की नम्बर वन क्रिएटिव व मीडिया एजेंसी दीपक एडवरटाइजिंग ने विज्ञापन कार्यों हेतु अगले 3 वर्षों के लिए NHAI MPCG अधिकृत एजेंसी बनने में दूसरी बार सफलता प्राप्त की हैं l एजेंसी NHAI, राजस्थान की अधिकृत एजेंसी के रूप में भी सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं l बीते वर्षो में एजेंसी गवर्मेंट क्लाइंट्स के मध्य अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब रही हैं l

ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (DAVP) सूचीबद्ध व INS एक्रेडिटेड दीपक एडवरटाइजिंग एजेंसी, स्थापना के साथ ही अपनी क्रिएटिव व डेडिकेटेड टीम, अपने विज़न, प्रतिबद्धता, उत्कृष्ट क्लाइंट सर्विसिंग के कारण सदा सफलता के पथ पर अग्रसर रही हैं l प्राइवेट सेक्टर क्लाइंट्स हो या गवर्मेंट क्लाइंट्स, सभी ने एजेंसी के कार्य व सेवाओं को सदा सराहा हैं l एजेंसी ने सदैव अपने क्लाइंट्स की संतुष्टि व समय की प्रतिबद्धता को सर्वोपरि माना हैं l

इन प्रसन्नता के क्षणों में मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक जेठा ने सभी क्लाइंट्स, मीडिया व एसोसिएट्स को उनके विश्वास व समर्थन हेतु आभार व्यक्त करते  हुए कहा कि “कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, उच्च गुणवत्ता, विश्वसनीयता, रचनात्मकता व टीम वर्क के कारण ही हमें यहाँ सफलता प्राप्त हुई हैं l सफलता सदैव ही हमें आगे बढ़ने तथा अधिक उत्कृष्टता से काम करने के लिए प्रेरित करती हैं और हम अपने क्लाइंट्स के लिए अधिक समर्पण व रचनात्मकता के साथ काम कर पाते हैं l

उल्लेखनीय हैं कि एडवरटाइजिंग वर्ल्ड में स्थापित ब्रांड बन चुकी एजेंसी अब तक 165 नेशनल व इंटरनेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं, जिसमें 13  बार “एजेंसी ऑफ़ द ईयर”का अवॉर्ड शामिल हैं l समिट इंटरनेशनल अवॉर्ड, क्रिएटिविटी 35 अवॉर्ड एजेंसी की अंतराष्ट्रीय सफलताओं में से एक हैं l वर्तमान में दीपक एडवरटाइजिंग इंदौर, जयपुर, भोपाल, जबलपुर, दिल्ली, कोटा व नागपुर में कार्यरत हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)