Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / थाना गौतम नगर भोपाल द्वारा भू-माफिया 5000/-रूपये का फरारी ईनामी बदमाश लालचंद छजलानी उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया

थाना गौतम नगर भोपाल द्वारा भू-माफिया 5000/-रूपये का फरारी ईनामी बदमाश लालचंद छजलानी उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया

आम सभा, भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल उपेन्द्र जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम अवैध शराब, जुआ/सटटा, मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, नकबजनी, लूट तथा कूट रचना कर धोखाधडी करने जैसे प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिये गये है।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (उत्तर) भोपाल मुकेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-03 रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हनुमानगंज संभाग गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र एवं शहर में बढ़ते जा रहे अपराधो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं फरार शुदा आरोपियो की अतिषीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देषत किया गया ।

थाना गौतम नगर में दिनांक 04.02.20 को फरियादी नवेद खा पिता मोहम्मद वसीम खा निवासी- जहागीराबाद भोपाल के द्वारा पूर्व में धोखाधडी कर अल्पवेतन कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था समिति भोपाल के रंभा नगर थाना गौतम स्थित संस्था भूमि के भूखण्डो को गलत तरीके से बेईमानी पूर्वक विक्रय कर संस्था को आर्थिक रूप से नुकसान पहुचाये जाने के संबध में प्रेषित षिकायत आवेदन पत्र की जांच पर से आरेपी लालचंद छजलानी उर्फ लाला पिता स्व. झामनदास छजलानी निवासी- म0न0 56 सन राईज कालोनी ईदगाह हिल्स थाना शाह0बाद भोपाल के विरूध्द अपराध क्रमांक 77/20 धारा 420,467,468 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

कायमी उपरांत आरोपी को अपने विरूध्द पंजीबद्व किये गये अपराध की जानकारी हो जाने से वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सकूनत से फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के संबंध में कायमी दिनांक 04.02.20 से लगातार गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। जिसके फरार हो जाने से आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में श्रीमान उप महानिरीक्षक महोदय रेंज (शहर) भोपाल के द्वारा दिनांक 28.07.20 को 5000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया कि आज दिनांक 08.08.20 को प्राप्त सूचना अनुसार आरोपी के निवास स्थान पर दबिष दी जाकर मिलने पर अभिरक्षा में लिया जाकर मामले में गिरफ्तार किया जाकर मान0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कराया गया न्यायलय द्वारा आरोपी को दिनांक 21.08.20 तक की अवधि के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाने पर आरोपी को केन्द्रीय जेल भोपाल में दाखिल कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी के विरूध्द पूर्व में भी थाना गौतम नगर में अपराध क्रमांक 64/18 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. का पंजीबद्व होकर उक्त प्रकरण में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जो प्रकरण मान0 न्यायालय में विचाराधीन है।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा, उनि. सर्वेष चन्द्र मिश्रा, उनि. सुरेष प्रताप सिंह चंदेल, मउनि. प्रियवंदा सिंह, प्र.आर. जगदीष विष्वकर्मा, मआर. ज्योति परमार, आर. दीपक शुक्ला, आर. ओमप्रकाश द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)