किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में अस्पताल के नजदीक आतंकी हमले की खबर है। इस हमले में सिविल अस्पताल में कार्यरत चंद्रकांत शर्मा घायल हो गए जबकि उनके पीएसओ की मौत हो गई। शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। इस घटना के बाद इलाके को घेर लिया गया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है। किश्तवाड़ में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है।
प्रारंभिक खबरों के अनुसार , अस्पताल में 4 से 5 आतंकी होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में दोपहर बाद कुछ आतंकी घुसे और उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ें और जिला अस्पताल में मेडिकल असिस्टेंट चंद्रकांत शर्मा पर हमला बोल दिया। इस दौरान आतंकियों ने उनपर फायरिंग की, जिसमें उनका पीएसओ की मौत हो गई है, वहीं इस गोलाबारी में एक अन्य के मारे जाने की खबर है।