असम में इस समय बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राज्य में स्थित विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का करीब 95 प्रतिशत हिस्सा पानी में डूब चुका है। जिसके कारण जानवरों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया जा रहा है। इसी बीच एक रॉयल बंगाल टाइगर की तस्वीर वायरल हो रही है।
यह टाइगर (बाघ) राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित एक घर में बेड पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने ट्वीट किया है। टाइगर काजीरंगा की बाढ़ से किसी तरह से बचकर निकला और उसने राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के पास स्थित एक घर मे शरण ली।
वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया अंधेरा होने तक टाइगर की स्थिति को लेकर लगातार अपडेट कर रहा था। जिसके जरिए टाइगर को घर से सुरक्षित निकालकर जंगल में भेजा जा सके। बाढ़ ने काजीरंगा के वन्यजीवों को भारी नुकसान पहुंचाया है। पिछले हफ्ते से लेकर अब तक काजीरंगा के 17 जानवरों की मौत हो चुकी है।
17 में से नौ की मौत वाहन की चपेट मे आने से उस समय हुई जब वे काजीरंगा से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि उद्यान का 95 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न हो चुका है। मानसून के दौरान जानवर अमूमन पार्क के अंदर स्थित ऊंचे स्थानों पर शरण ले लेते हैं। उद्यान के अंदर 33 नए और 111 पुराने ऊंचे स्थान (हाईलैंड) बने हुए हैं। जानवर बारिश के दौरान एशियाई राजमार्ग-1 के दूसरी तरफ कार्बी आंगलोंग की पहाड़ियों में भी चले जाते हैं।