कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस-जेडीएस सरकार नए संकट में फंस गई है। कई कांग्रेस नेता कैबिनेट में जगह नहीं दिए जाने से नाराज हैं। फेरबदल के तरह दो मंत्रियों कांग्रेस के रमेश जारकिहोली और निर्दलीय विधायक आर शंकर को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया और 8 नए मंत्रियों को जगह दी गई है। अब इसे लेकर सियासी संग्राम की जमीन बनती दिख रही है।
कई नेता नाराज
इस कैबिनेट फेरबदल से अब सरकार पर संकट नजर आने लगा है। कैबिनेट से बाहर किए गए जारकिहोली ने पार्टी ही छोड़ने की धमकी दी है। पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी सहित कांग्रेस के कई नेता कैबिनेट में जगह नहीं दिए जाने से नाखुश हैं। वहीं, पार्टी के कुछ बड़े नेता इसे खुलकर जाहिर नहीं कर रहे हैं।
ऑडियो टेप हो रहा वायरल
इसे लेकर एक निजी चैनल से जारकिहोली की बातचीत का ऑडियो टेप वायरल हो रहा है। इसमें कथित रूप से जारकिहोली से रिपोर्टर पूछ रहा है कि वह इस्तीफा देंगे। इस पर वह कह रहे हैं कि एक सप्ताह में इस्तीफा दे दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अभी कांग्रेस छोड़ने वाले दूसरे विधायकों के नाम का खुलासा नहीं करेंगे।