झारखंड के गढ़वा में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक बस खाई में जा गिरी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में करीब 45 लोग सवार थे। गढ़वा के पास बस अचानक खाई में जा गिरी जिसमें बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि 39 अन्य लोग घायल हो गए।
खाई से लोगों को निकालने का बचाव अभियान जारी है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि 21 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के गहरे नाले में गिर जाने से 44 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हुए थे। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया था कि निजी बस जिले की बंजार तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई थी। इस बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। बंजार पटवारी शीतल कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह बस अपनी क्षमता से अधिक यात्रियों को ढो रही थी और उसके चालक ने ध्यान से गाड़ी नहीं चलाई। बस कुल्लु से गड़ गुशानी जा रही थी।