बारामूला जिले के बोनियार के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
इससे पहले आतंकियों ने मंगलवार की शाम दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलवामा पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला किया था। इसमें आठ नागरिक घायल हो गए थे। घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चलाया गया था।
बता दें कि, दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार आपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें कई आतंकी मारे जा चुके हैं। इससे आतंकी संगठनों में बौखलाहट है। इसी के चलते सोमवार को भी आतंकियों ने पुलवामा में सेना के पेट्रोलिंग वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की थी।