Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / जहांगीराबाद पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

जहांगीराबाद पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

– 4 दो पहिया वाहन समेत चोरी व लूट का मशरूका बरामद

आम सभा, भोपाल। फरियादी रिजवान खान पिता इरफान खान उम्र 29 साल निवासी म.न.48 चिकलोद रोङ जहांगीराबाद भोपाल द्वारा थाना जहांगीराबाद भोपाल में आकर बताया कि रात्रि करीवन 12.30 बजे अपनी एक्टिवा गाङी क्रमाक MP04-SU-0436 काले रंग की को घर के नीचे रखकर घर में जाकर सो गया था जब करीवन सुवह 08.00 बजे उठा देखा तो जहां पर मैने अपनी एक्टिवा गाङी खङी की थी वहां पर गाङी नही मिली जिसकी तलाश की गई ।नही मिलने पर फरियादी की रिपोर्ट अ0क्र0 782/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरो की तलाश प्रारंभ की गई ।

वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण महामारी के दौरान लूट एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं संदेहियों की तस्दीक हेतु श्रीमान अति.पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन भोपाल उपेन्द्र जैन, डीआईजी इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक, दक्षिण सांई कृष्णा, अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-01 रजत सकलेचा के निर्देशन में संपत्ती संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की पतारसी हेतु भोपाल जिले में विशेष अभियान चलाया जाकर बरामदी हेतु श्रीमान अलीम खांन, नगर पुलिस अधीक्षक जहांगीराबाद संभाग , भोपाल के निर्देशन में थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा चार शातिर अपराधियों से चोरी के वाहन एवं थाना एम.पी.नगर में हुई लूट का मसरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रूपये है।

दिनांक 11.08.2020 को रात्रि के समय उपनिरीक्षक ओ.पी.रघुवंशी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली ‍कि डी मार्ट के पास एक्टिवा वाहन लेकर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडे है,सूचना की तस्दीक हेतु हमराह बल उनि.रईस अहमद खांन, प्रआर.अंतराम यादव ,प्रआर अखिलेश सिंह , आर.सादिक, आर.मुकेश , आर.मुजफ्फर,आर.एहशान द्वारा संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होने पूछताछ करने पर अपना नाम 01. राजू (परिवर्तित नाम), निवासी बरखेडी, जहांगीराबाद भोपाल 02. बब्लू (परिवर्तित नाम), निवासी बरखेडी, जहांगीराबाद भोपाल का होना बताया जिनके द्वारा दिनांक 09.08.2020 को चिकलोद रोड से काली एक्टिवा चोरी करना बताया एवं फरवरी 2020 में डी.बी.मॉल, एम.पी.नगर से के सामने से एक महिला का पर्स छीनना (जिसमें दो सोने के टाप्स, एक मंगल सूत्र का पेंडल एवं चैन का टुकड़ा) बताया।

इनके द्वारा यह भी बताया कि ये लोग लूट अपने पिता के दोस्त की मोटर साइकिल पलसर गाडी से लूट करते थे । गाडी किसी भी बहाने से मांग कर ले आते थे। आरोपीगणों की निशादेही पर उनके घर से थाना एमपीनगर भोपाल के अ0क्र0 138/20 धारा 392 भादवि में लूटा गया मसरूका 02 सोने के टॉप्स, एक मंगल सूत्र का पेंडल एवं चेन तथा लूट में प्रयुक्त वाहन भी बरामद की गई है। स्टाफ द्वारा हिकमतअमली से आरोपीगणों से अन्य वाहन चोरो एवं नकबजनों के संबंध में पूछताछ की गई जिनके द्वारा इनके ही मिलने वाले अन्नू पठान (परिवर्तित नाम), निवासी ऐशबाग स्टेडियम, भोपाल एवं विशाल देवरिया पिता मालिक राम देवरिया, निवासी मंडी बामोरा हाल- बरखेडी, जहांगीराबाद भोपाल द्वारा वाहन चोरी करना एवं चोरी के वाहनो को सस्ते दामों में बेचने के संबंध में जानकारी दी गई।

आरोपीगणों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उपरोक्त दोनो संदेहियों को राउण्ड अप किया एवं उनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम विशाल देवरिया पिता मालिक राम देवरिया, निवासी मंडी बामोरा हाल- बरखेडी, जहांगीराबाद भोपाल एवं दूसरे ने अपना नाम अन्नू पठान (परिवर्तित नाम), निवासी ऐशबाग स्टेडियम, भोपाल का होना बताया । जिनसे हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा अलग अलग समय में जहांगीराबाद क्षेत्र से गाडी चोरी करना बताया एवं स्वयं के द्वारा ही गाडीयों का उपयोग करना बताया ।

आरोपीगणों के बताये अनुसार इनकी निशादेही पर थाना जहा0बाद भोपाल के अ0क्र0 855/2017 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साइकिल एवं अ0क्र0 979/2017 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साइकिलों को बरामद किया गया है ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट एवं चोरी का मशरुका बरामदी में थाना जहाँगीराबाद के श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान (थाना प्रभारी), उनि ओ पी रघुवंशी, उनि.रईस अहमद खांन, प्रआर.अंतराम यादव ,प्रआर अखिलेश सिंह, आर.सादिक,आर.मुकेश,आर.मुजफ्फर, आर. एहशान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पकडे गये आरोपीगणों का विवरण एवं व्यवसाय :-

01 राजू (परिवर्तित नाम), उम्र 15 साल निवासी बरखेडी, जहांगीराबाद भोपाल 10 वी कक्षा पढाई करता है

02 बब्लू (परिवर्तित नाम), उम्र 14 साल, निवासी बरखेडी, जहांगीराबाद भोपाल 9 वीं कक्षा पढाई करता है

03 विशाल देवरिया पिता मालिक राम देवरिया, उम्र 19 निवासी मंडी बामोरा, जिला सागर हाल- बरखेडी, जहांगीराबाद भोपाल 10 वी कक्षा मजदूरी करता है

04 अन्नू पठान (परिवर्तित नाम) उम्र 16, निवासी ऐशबाग स्टेडियम, भोपाल 12वीं कक्षा मजदूरी करता है

आरोपीगणों के कब्जे से बरामदगी विवरण

01 782/20 धारा 379 भादवि जहांगीराबाद एक एक्टिवा
02 138/20 धारा 392 भादवि एमपीनगर पलसर मोटर साइकिल एवं सोने के जेवरात
03 855/17 धारा 379 भादवि जहांगीराबाद एक मोटर साइकिल
04 अ0क्र0 979/2017 धारा 379 जहांगीराबाद एक मोटर साइकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)