– आरोपियों के कब्जे से 01 स्कूटी, 01 होन्डा साइन मोटर सायकल एवं 01 बुलेट मोटर सायकल तथा 03 चार पहिया वाहन समेत लगभग 25,00,000/- (25 लाख) रूपये का मशरुका किया बरामद
आम सभा, भोपाल : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना कोहेफिजा प्रभारी अनिल बाजपाई के नेतृत्व में आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई इसी के संबंध में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करें पुलिस को इनके पास से एक स्कूटी, एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल, बुलेट मोटरसाइकिल और तीन चार पहिया वाहन जप्त किए पुलिस ने इन सब के पास कुल मिलाकर 2500000 का मशहूका बरामद किया यह तीनों आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे और यह अंतरराज्यीय शातिर चोर है जिन्हें थाना कोहेफिजा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करें पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
घटनाक्रम – दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक स्कूटी होण्डा डियो से लालघाटी से बैरागढ की तरफ जा रहे है उनकी स्कूटी पर एमपी 04 एसपी 9699 नम्बर लिखा है वह गलत है वह गाडी कोहेफिजा से चोरी हुई है उसका सही नम्बर बदल कर चला रहे हैं उनके पास और भी चोरी की गाडियां मिल सकती हंै।
सूचना पर हमराह स्टाफ के रबाना होकर मुखविर के बताये अनुसार हलापुर बस स्टेण्ड के पास पहुंचा जहां पर स्टापर लगाकर लालघाटी तरफ से आने बाहनों को चैक किया चैकिंग के दौरान डियो स्कूटी पर दो लोग आते दिखे जिन्होंने पुलिस चैकिंग को देख कर भागने का प्रयास किया गया जिन्हें हमराही स्टाफ व राहगीरों की मदद से पकडकर पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम मो. उमर पिता मेहबूब अली उम्र 37 वर्ष निवासी म.नं. 42 गली नं. 01 गोरियान मस्जिद के पास बरखेडी जहांगीराबाद भोपाल व दानिश खांन पिता रफीक खांन उम्र 30 वर्ष निवासी म.नं. बी-05, 80 फीट रोड अशोका गार्डन भोपाल बताया डियो स्कूटी को मोह. उमर खान चला रहा था स्कूटी के आगे पीछे नं. एमपी 04 एसपी 9699 लिखा था स्कूटी के कागजात मांगे जो नहीं होना बताया दौनों को मय स्कूटी के पूछताछ हेतु हलालपुर बस स्टेण्ड पर बने पुलिस सहायता केन्द्र पर दौनों से अलग अलग पूछताछ की वह स्कूटी दोनों ने मिलकर आज से तीन महीने पहले बी.डी.ए कालौनी कोहेफिजा से रात्री में चोरी करना स्वीकार किया जिसकी कीमत लगभग 15,000/- रूपये थी जिसके बाद दोनों से थाना क्षेत्र में हुई अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछा गया तो दानिश ने बताया कि हम दोनों ने चार महीना पहले कहकशा काॅम्पलेक्श की पार्किग कोहेफिजा से एक बुलेट मोटर सायकल जिसकी कीमत लगभग 1,00000/- रूपये है तथा एक मोटर साईकिल होण्डा साईन जिसकी कीमत लगभग 50,000/- रूपये की एक महीना पहले खजूरी सडक सीहोर रोड भास्कर फैक्ट्री के सामने से चोरी करना स्वीकार किया जिसे इसी तारतम्य में दोनों आरोपियों से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपी दानिश द्वारा बताया कि आज से तीन महीना पहले मैं अपने पहचान के राहुल निवासी सीकरपुर, बुलंदशहर उ.प्र. से एक क्रेटा कार बिना नम्बर की बगैर कागजात के 4,00,000/- रुपये में खरीदकर लाया था वह कार आरोपी दानिश द्वारा अपने दोस्त अमित विश्वकर्मा पिता मोहन लाल विश्वकर्मा निवासी परवलिया सडक भोपाल को भोपाल का नम्बर चडबाकर बेचने के लिये दी है इसी तरह आरोपी दानिश ने राहुल से और चार कार खरीदना स्वीकार किया जिनमें क्रेटा कार , 02 इनोवा क्रिस्टा, 01 होण्डा सीआरबी एवं 01 बलैनो गाडी शामिल है।
आरोपी द्वारा 05 कार अमित विश्वकर्मा को बैचने के लिये दे दी गई है तथा 01 डस्टन गो कार जिसकी कीमत 3,00000/- रूपये है जिसे दानिस से अपने साथी मो. उमर को बेच दी थी जो पुलिस द्वारा जप्त की गई है। इसी तरह एक होण्डा सीआरबी जिसकी की कीमत लगभग 15,00000/- रूपये थी उसे अपने दोस्त . अल्ला रखा परसाला उर्फ रहमान को बेच दी थी जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया एवं एक हुंडई कंपनी की ऐसेन्ट कार जिसकी कीमत लगभग 5,00000/- रूपये की दानिश के पास से पुलिस ने जप्त कर अपने कब्जे में ली गई। इस तरह आरोपियों से लगभग 25,00,000/- रूपये का मशरूका बरामद किया गया है। शेष फरार आरोपी अमित विश्वकर्मा एवं राहुल की तलाश जारी है । फरार आरोपियों से और भी कई वाहन मिलने की संभावना है।
तरीका वारदातः- आरोपियों द्वारा शहर में घूमकर सूनी जगहों पर खडे हुये दो पहिया वाहनों के लाॅक तोडकर चुराकर उनके नंबर प्लेट बदलकर स्वं चलाते थे तथा चार पहिया वाहन राहुल निवासी सीकरपुर, जिला बुलंदशहर उ.प्र. से बिना कागजात और बिना नंबर की गाडी खरीद कर अपने साथी अमित विश्वकर्मा की मदद से बेचते थे। आरोपी दानिश एवं अमित दोनों बराबर पैसे लगाकर गाडी खरीदते हैं और उन गाडियों को बेचने के बाद जो फायदा होता है उसे दोनों आपस में बांट लेते हैं
पुलिस कार्यवाही – थाना कोहेफिजा भोपाल टीम द्वारा उक्त अपराध में कार्यवाही करते हुये आरोपीगड मो. उमर , दानिश खांन एवं अल्ला रखा परसाला उर्फ रहमान के कब्जे से 01 स्कूटी, 01 होन्डा साइन मोटर सायकल एवं 01 बुलेट मोटर सायकल तथा 03 चार पहिया वाहन जप्त करने में सफलता हासिल की है जिसकी का मशरूका लगभग 25,00,000/- रूपये है।