(उमेश चौबे)
*आम सभा*,रायसेन। जिले में प्रचार रथ द्वारा ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रचार रथ में एलईडी, पम्पलेट तथा पोस्टर आदि के माध्यम से महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में आवेदन की समस्त प्रक्रिया, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, अर्हता, आयु-सीमा सहित सभी जानकारी प्रचार रथ के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है। इसी क्रम में 08 अप्रैल को प्रचार रथ द्वारा गैरतगंज तथा बेगमगंज नगर के विभिन्न वार्डो के साथ ही ग्राम पलोहा, अगरियाकलां, सिमरियाकलां, मुरपार, खेजड़ागढ़ी में पहुंचकर महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रारंभ की गई “ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना“ के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।