आम सभा, भोपाल : आज़ 22 अप्रैल को सुनीता अहिरवार वार्ड क्रमांक 15 के द्वारा नगर पालिका मुख्य अधिकारी चंदेरी रामप्रकाश गुप्ता के साथ अभद्रता की। मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुनीता अहिरवार के पडौस में रहने वाली संगीता अहिरवार ने सीएम हेल्पलाइन पर कल शिकायत की थी कि मेरा पति कोई काम नहीं करता है इसलिए मुझे राशन की दुकान से सामान दिलवाया जाए।
आज सुनीता अहिरवार ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रकाश गुप्ता से संपर्क साधा और बताया कि संगीता अहिरवार मेरी बहन है, उसे राशन की व्यवस्था की जाए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी जब उचित मूल्य की दुकान पर उसे राशन दिलाने पहुंचे तो डीलर ने बताया कि यह पात्र नहीं है। इसके बाद भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने राशन डीलर से कहा कि इसे पांच किलो चावल तो दे दिए जाएं।
इस पर महिला को गुस्सा आ गया और कहने लगी कि मुझे कम से कम पन्द्रह किलो चावल तो देना ही पड़ेगें इस पर वह इतनी उत्तेजित हो गई कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी के गिरेबान पकड़ ली और गाली गलौज देकर अभद्रता करने लगी। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मेरे साथ हुईं अभद्रता की शिकायत मैंने अपने संबंधित अधिकारी से की ओर आवश्यक कार्रवाई करने का निवेदन किया कि उचित कार्रवाई की जावे जिससे कोई पुनरावृत्ति न हो।