आम सभा, भोपाल। अरविंद केजरीवाल के आवाहन पर मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन जांच अभियान के तहत पहले चरण में प्रदेश के 500 स्थानों कार्य प्रारंभ किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में आम नागरिकों की ऑक्सीजन लेवल जांच करने के लिए ऑक्सी मित्र लोगों के घर- घर जाकर ऑक्सीजन लेबल की जांच करेंगे। जिससे की कोरोना संकट काल के समय में होने वाली मौतों को कम किया जा सके और लोगों में घबराहट कम हो और इस कोरोना संकटकाल से लोगों का मानसिक दबाव कम किया जा सके। जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता और बनाए गए ऑक्सी मित्र घर-घर जाकर इस अभियान को चलायेंगे।
श्री केजरीवाल ने देश के सभी प्रदेश अध्यक्षों और पदाधिकारियों को प्रदेश का प्लान बनाकर भेजने की भी अपील की थी और उन्होंने कहा कई राज्यों के अंदर कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में समय लगता है ऐसे में आम व्यक्तियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है तब ऐसे मामलों में ऑक्सी मित्र के द्वारा तुरंत ऑक्सीजन लेवल की जांच करके देख सकते हैं कि उसमें ऑक्सीजन लेवल का स्तर कम है यदि कम है तो पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए यह प्रदेश सरकार की नैतिक जिम्मेदारी होती है। जिस ज़िम्मेदारी को वहन करने के लिये जनता प्रतिनिधि को चुनती है। वो उनको पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरी करना चाहिये। इस काम में अब पूरी ईमानदारी के साथ आम आदमी पार्टी के द्वारा नियुक्त किया गया ऑक्सी मित्र मदत करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में आज से कार्यकर्ता ऑक्सी मित्रों के द्वारा गांव -गांव शहर-शहर घर-घर जाकर ओक्सिजन जाँच अभियान को पहुंचाया जायेगा जिससे आम नागरिकों की जीवन क्षति को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की है इसके विपरीत मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में मध्य प्रदेश सरकार की उतनी सफल नजर नहीं आ रही है। पंकज सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया की दिल्ली के अरविंद केजरीवाल मॉडल को अपनाएं और प्रदेश की जनता को इस संकट से उबारें।
कोरोना महामारी की गंभीरता के विषय में पंकज सिंह लिख चुके हैं मुख्यमंत्री को दो बार सुझाव पत्र
पंकज सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को विगत दिनों मे कोरोना महामारी की गम्भीरता को लेकर प्रदेश सरकार को दो बार सुझाव पत्र लिखकर भी सूचित किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार इस विषय पर कोई गंभीरता दिखाई नहीं देती।
उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश सरकार को दिल्ली में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार से प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है जहां एक ओर कोरोना काल में गरीब मजदूर वर्ग में सरकार के द्वारा खाई को गहरा कर दिया गया है और इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य को बेहतर व मानसिक स्थिति को सुदृढ़ व मजबूत बनाए रखने के लिए निरंतर आमजन के संपर्क के लिए मैदान में है।
इसी को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन जांच अभियान के तहत 1 सितंबर 2020 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में ऑक्सी मित्र विधानसभा एवं वार्ड स्तर तक डोर टू डोर जाकर कोरोना महामारी के बचाव की पूर्ण जानकारी देंगे नागरिकों को पर्चे वितरित करके कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाएगी एवं उनके ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी।
आज की पत्रकार में वार्ता प्रदेश संगठन सचिव नरेश दांगी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष हाशिम अली, प्रदेश संगठन सचिव एस पी सिंह, प्रदेश महिला विंग सचिव भारती जैन, प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल इत्यादि साथी मजूद रहे।