– देशभर की 26 कम्पनियों में युवाओं को रोजगार पाने का मिल रहा अवसर।
– देशभर के 20 से अधिक स्थानों पर आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले।
– 12 से 17 जनवरी तक चलेगा रोजगार पखवाड़ा
आम सभा, भोपाल : भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक जिले में मॉडल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये गए हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कहा जाता है। भोपाल के होशंगाबाद रोड के स्कोप कैंपस में स्थित पीएमकेके लगातार युवाओं के रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट हेतु कार्य कर रहा है। आईसेक्ट भारत की बड़ी कौशल विकास प्रदाता संस्था है। इसी तारतम्यता को स्थापित करते हुए युवा दिवस पर 12 जनवरी से आईसेक्ट के द्वारा भोपाल जिले के कुशल एवं अकुशल युवाओं के लिए रोजगार पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जो कि 17 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश सहित कई राज्यों से भारतीय कंपनियां इस रोजगार पखवाड़े में शामिल होकर प्रदेश एवं जिले से उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन मगंलवार को स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में महाप्रबंधक जिला उद्योग संघ संजय पाठक, जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय, जिला उद्योग संघ के प्रबंधक सतेन्द्र शर्मा, स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीएस राघव शामिल रहे। महाप्रबंधक जिला उद्योग संघ संजय पाठक ने कहा कि रोजगार प्रदान करने में आईसेक्ट देश की अग्रणी संस्था है। सभी युवाओं को इस रोजगार पखवाड़े की अभिनव पहल का लाभ उठाना चाहिए। जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने कहा कि रोजगार दिलाने के संबंध में आईसेक्ट बहुत ही अच्छी सुविधा युवाओं को दे रहा है। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को रोजगार कार्यालय से भी जुड़ने की बात कही। स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीएस राघव ने अपने उद्बोधन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने और उनके विचारों को पालन करने की बात कही। जिला उद्योग संघ के प्रबंधक सतेन्द्र शर्मा ने कहा कि नौकरी पाने के लिए कौशल का होना बेहद आवश्यक है और अभ्यार्थी यहां आईसेक्ट से जुड़कर कौशल भी अपने कौशन को निखार सकते हैं।
कार्यक्रम में “स्वरोजगार” पुस्तिका का अनावरण किया गया। साथ ही रोजगार एप्प “avsar” का लोकार्पण भी किया जाएगा जिसको डाऊनलोड करके युवा रोजगार खोजने में मदद प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित किए गए आरएनटीयू टैलेंट हंट के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसमें टॉप 3 विजेताओं को लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्टफोन बतौर पुरस्कार वितरित किए गए।
आईसेक्ट की इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से बड़ी संख्या प्रवासी कामगार प्रदेश वापस आए, साथ ही स्थनीय स्तर पर भी कई लोगों की नौकरियां चली गई। ऐसे में आईसेक्ट इस रोजगार पखवाड़े के जरिए लोगों को नौकरियां दिलाकर सहायता करने की अभिनव पहल कर रहा है। रोजगार पखवाड़े का देश के साथ मप्र 20 जिलों में आयोजन किया जा रहा है जहां कुशल एवं अकुशल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही यहां स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं सहायता दी जाएगी। मंगलवार को भी चयनित उम्मीदवारों को तुरंत ऑफर लेटर्स प्रदान किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त विशेष अतिथियों मे आईसेक्ट पीएमकेके प्रमुख सौरभ पांडे, आईसेक्ट जोनल हेड मप्र राजेश शुक्ला, आईसेक्ट नेशनल टीम के प्लेसमेंट प्रमुख उद्दीपन चटर्जी, स्कोप कॉलेज भोपाल के प्राचार्य सतेन्द्र खरे, स्कोप कॉलेज बीएड की प्राचार्य नीलम सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक आईसेक्ट संतोष उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आईसेक्ट पीएमकेके भोपाल के सेंटर हेड विकास पांडे ने किया, वहीं रोजगार पखवाड़े के आयोजन में आईसेक्ट में कार्यरत सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में 400 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए।
इसके अलावा भोपाल रीजनल आफिस के तहत रायसेन मंडीदीप में भी “रोजगार पखवाड़ा” का आयोजन किया गया जिसमें मंडीदीप डीआईसी के असिस्टेंट मैनेजर नकुल दवे द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होंने सभी रोजगार पाने के लिए आये कैंडिडेट को आगे बढ़ने और अपना रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने के बारे में जानकारी दी। रायसेन पीएमकेके सेंटर हेड ललित नारायण जी ने सभी कैंडिट को अपने रायसेन प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में संचालित सभी निशुल्क कौशल पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यालय से नेशनल प्लेसमेंट हेड उदीपन चटर्जी ने विभिन्न लोकेशन में वेकैंट जॉब के बारे में कैंडिडेट को जानकारी प्रदान की। इस रोजगार पखवाड़े में मण्डीदीप यूनिट के हेड संदीप चतुर्वेदी ने सबका आभार व्यक्त किया।