Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / विक्रमादित्य कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत रैली एवं श्रृमदान का आयोजन

विक्रमादित्य कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत रैली एवं श्रृमदान का आयोजन

आम सभा, भोपाल : विक्रमादित्य कॉलेज में स्वच्छ भारत सर्वेक्षण अभियान का राष्ट्रीय सेवा योजना के अतंर्गत छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यपकों द्वारा रेली एवं श्रृमदान का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का नारे के साथ रैली प्रारम्भ की। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यपकों द्वारा जगह-जगह जाकर कचडा उठाया एवं साफ-सफाई का महत्व लोगो को समझाया। छात्र-छात्राओं ने सभी लोगो से अनुरोध किया कि स्वच्छ भारत बनाने के लिए भारत के सभी लोगो का योगदान जरूरी है, एवं हमें अपनी आदतों को भी सुधारना होगी। क्योकि गंदगी एवं कचड़ा हम लोगो की देन है, हम हर जगह को अपना घर समझ लें तो कई भी कचड़ा जमा नही होगा।

हमारे देश में स्वच्छता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता है आपने देखा होगा कि हमारे देश का कोई भी बड़ा राज्य हो या शहर हो या फिर गांव हो या फिर कोई गली या मोहल्ला हो वंहा पर भी आपको कूड़ा करकट मिलेगा।

जिसके कारण हमारे देश में अनेक बीमारियां फैल रही है और साथ ही हम हमारी जिदंगी गंदगी में जीने को मबजूर है। अब तो ऐसा लगता है मानो गंदगी हमारा जीवन हो गया है। हमारे देश के विकास में बाधा पहुंचने वाली समस्याओं में एक मुख्य कारण गंदगी भी है। स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश को स्वच्छ करने के उद्देश्य से चलाया गया है। इस अभियान से हमारा देश साफ सुथरा होने के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास को भी सहारा मिलेगा हर तरफ खुशहाली होगी। छात्र-छात्राओं एवं स्टाफगण के सहारनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए ग्रुप के चेयरमैन श्री आदित्य नारोलिया जी एवं डायरेक्टर डॉ. दीपिका सिंह ने लोगो को साफ-सफाई पर ध्यान देने एवं स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करना होगा तभी हमारे देश में लोगो के स्वास्थ का प्रतिशत ठीक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)