लोकसभा चुनाव में आज छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में आज बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं हरियाणा की 10, झारखंड की 4, उत्तर प्रदेश की 14 और नई दिल्ली की सात सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाईन देखी जा सकती है. आम जनता के साथ-साथ वीआईपी भी बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. आगे की स्लाईड में देखें किस-किस वीआईपी ने डाला अपना वोट.