आम सभा, भिण्ड। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिण्ड थाना गोहद के अंतर्गत कॉलर के घर का राशन खत्म हो गया है और लॉक डाउन के कारण काम बंद होने के कारण कॉलर के पास पैसे भी नहीं हैं। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र. 15 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर कॉलर को राशन उपलब्ध कराने के साथ ही कॉलर को सावधानी बरतने के उपाय भी बताए।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भिंड / डायल-100 की मानवीय पहल, राशन न होने की सूचना पर राशन पहुंचाया गया