प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने मिशन 2019 की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री ने इसके लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ को चुना, जहां से पूरे यूपी को मैसेज देने की कोशिश है. लेकिन मेरठ रैली में प्रधानमंत्री पहुंचते इससे पहले ही कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मंच से लोगों को कहा कि प्रधानमंत्री जी यहां आ रहे हैं, इसलिए थोड़ा जोर से नारे लगवाओ अपनी लोकसभा की बेइज्जती मत करवाओ.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर आने से पहले जब स्थानीय नेता भाषण दे रहे थे तो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी नारे लगवा रहे थे. वाजपेयी ने जब नारे लगवाने शुरू किए तो रैली में मौजूद लोगों में कम जोश दिखा, जिस पर संजीव बालियान ने बीच में माइक लेते लोगों को टोका.
संजीव बालियान ने माइक छीन कर तुरंत कहा, ‘’…अरे नारे ज़रा जोर से लगवाओ, क्यों अपनी लोकसभा की बेइज्जती करवा रहे हो..’’ संजीव बालियान ने लोगों से पूछा, ‘’…सारे मुजफ्फरनगर लोकसभा के ही होना, तो जोर से नारे लगवाओ.’’
2014 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की थी. तब मोदी ने 2 फरवरी को मेरठ में रैली की थी, जहां लाखों की भीड़ उमड़ी थी. आज की रैली में भी बीजेपी का दावा है कि 1 लाख अधिक लोग आएंगे.