आम सभा, भोपाल। आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में कम्प्युटर साइन्स इंजीन्यरिंग एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी के छात्रो के लिए इम्पैटस ग्रुप के क्लियर ट्राइल टेक्नालजी साथ ही इंजीन्यरिंग एवं एमबीए, बीसीए, बीएससी के छात्रो के लिए क्लोवर इंफ़ोटेक के कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया।
आईईएस कैम्पस में आयोजित दोनों ही कैम्पस ड्राइव का आयोजन तीन चरणों में सम्पन्न हुआ। पहले राउंड में कंपनी द्वारा छात्रों के बीच ग्रुप डिस्कशन राउंड हुआ। प्रथम चरण में सफल रहे कैंडीडेट्स का दूसरा राउंड टेक्निकल इंटरव्यू का हुआ वही तीसरा एवं अंतिम राउंड में छात्रो ने पर्सनल इंटरव्यू दिये जिसमे चयनित छात्रो की मानसिक स्थिरता एव स्किल्स को परख उन्हे चयनित किया गया। दोनों कंपनीयो द्वारा आईईएस कॉलेज में आयोजित कैम्पस ड्राइव में 23 छात्रो को चयनित किया गया वही छात्रो को 5 लाख पर एनम तक का शानदार सैलरी पैकेज ऑफर किया गया।
आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की डायरेक्टर डॉ सुनीता सिंह ने कैम्पस में चयनित सभी छात्रो को हार्दिक बधाई दी और साथ ही उनके सफल एवं उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बताया के अभी तक आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स से बैच 2019 के इंजीन्यरिंग, पॉलिटैक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट एवं एडुकेशन के छात्रो के लिए लगातार कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है और अभी तक ग्रुप द्वारा 58 कंपनी में 812 से आधिक छात्रो का चयन हो चुका है।