आम सभा, भोपाल।
आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्सद्वारा छात्रो के लिए दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन आईईएस कैम्पस के ओपन ऑडिटोरियम में किया गया। वार्षिक उस्ताव में इंजीन्यरिंग, पॉलिटैक्निक,फार्मेसी, मैनेजमेंट, बीबीए एवं बीसीए के छात्रो ने हिस्सा लिया। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ प्रोफ (डॉ॰) सरमन सिंह,डाइरेक्टर, एम्स, भोपाल, मुख्य आतिथि एवं इंजीनियर बी एस यादव, चेयरमैन,आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तदुपरान्त छात्रो द्वारा सरस्वती एवं गणेश वंदना पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
वार्षिक उत्सव में छात्रों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम जिनमे छात्रो द्वारा क्लासिकल एवं वेस्टर्न थीम पर शानदार ग्रुप & सोलो डांस, सोंग्स, रॉक बैंड, नुक्कड़ एवं कॉमेडी नाटक आदि प्रस्तुत किए। सरस्वती एवं गणेश वंदना के उपरांत छात्रो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिनमे आरवी डांस मनवा लगे, आँख मारे आदि सोंग्स पर धमाके दर प्रस्तुति दी वही छात्रो द्वारा शहीदो के लिए देश भक्ति गीतो पर एक मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे देख सभी दर्शकगण के तालिया बजाई एवं देश के जवानो एवं उनके बलिदानो को याद किया। आईईएस कॉलेज के इंजीन्यरिंग की छात्रो द्वारा पंजाबी सोंग्स पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी क्रम में आगे चलते हुये सेकंड इयर के छात्रो द्वारा कॉमेडी एवं नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया एवं छात्र छात्राओ द्वारा स्पेशल रेंप वॉक प्रस्तुत की गई।
वार्षिक उत्सव में आईईएस ग्रुप के चेयरमेन इंजी बी एस यादव ने छात्रों को उनके प्रयासों के लिए और आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स के स्टाफ को बधाई दी साथ ही सभी प्रतिभागियो को उनकी प्रतिभा के लिए पुरस्क्रत किया साथ ही साल भर में छात्रो द्वारा प्लेसमेंट, आकडेमिक्स, स्पोर्ट्स एवं कल्चरल इवैंट के उत्कृष्ट छात्रो को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रो के लिए ओपन डीजे का भी आयोजन किया जिसमे सभी छात्रो ने इस दोदिवसीय वार्षिक उत्सव का आनंद लिया एवं उत्सव को सम्पन्न किया।