IBPS SO 2019 Notification PDF Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कुल 17 बैंकों के लिए 1163 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 28 और 29 दिसंबर 2019 को होगी। प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसके प्रश्नपत्र के तीन भाग होंगे। पहले भाग में इंग्लिश लैंग्वेज, दूसरे भाग में रीजनिंग और तीसरे भाग में जनरल अवेयनेस (खास कर बैंकिंग इंडस्ट्रिज से संबंधित)/ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न होंगे।
ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।