पाकिस्तानी एयरस्पेस से भारतीय सीमा में घुसे एक विमान को वायुसेना के फाइटर जेट्स ने घेर कर उतरवा लिया है. इस विमान को भारतीय वायुसेना के विमानों ने घेर लिया और उसके बाद जयपुर के एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया है. बतया जा रहा है कि यह एटेनॉव ए एन 12 विमान है। सूत्रों के अनुसार यह बिना इजाजत के यह भारतीय वायु सीमा में प्रवेश कर गया था. फिलहाल वायुसेना विमान के पायलटों से पूछताछ कर रही है. साथ ही जयपुर में स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे दी गई है.