Thursday , December 5 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / शाजापुर / पति ही निकला हत्यारा, शाजापुर पुलिस ने किया 24 घंटे में हत्या का खुलासा

शाजापुर / पति ही निकला हत्यारा, शाजापुर पुलिस ने किया 24 घंटे में हत्या का खुलासा

आम सभा, शाजापुर। दिनांक 17.03.2020 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम कोहडीया (कोषलपुर) में जीतमल मेवाडा पिता के घर के सामने एक महिला का शव पडा है। सूचना पर थाना सलसलाई व चोकी गुलाना जिला शाजापुर की पुलिस ग्राम कोहडीया पहुंची। जहां सूचनाकर्ता ज्ञान सिंह ने सूचना दी कि उसके भाई जीतमल की पत्नी रसना बाई मृत अवस्था मे उसके घर के सामने पड़ी है। सूचना पर देहाती नालसी पर से मर्ग कायम कर जांच की गई। दौराने जांच मृतका रसनाबाई के सिर में व बदन पर जगह जगह चोट के निशान होने से हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार श्री टी.एस.तोमर के मार्गदर्शन में थाना सलसलाई गठित पुलिस टीम द्वारा मृतका के पति जीतमल से पुछताछ की गई। उसने अज्ञात लोगों द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करना बताया, परन्तु मृतका के बच्चे दीपक उम्र 12 वर्ष, ओंकार उम्र 10 वर्ष व भादर सिंह उम्र 8 वर्ष ने पूछताछ में घटना दिनांक 17.03.2020 को रात्री करीबन 2100 बजे शराब पीकर आये और मम्मी रसना बाई की लाठी से मार-मार कर हत्या करना बताया।

हिकमत अमली से जीतमल से पूछताछ तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी जीतमल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी सलसलाई निरीक्षक अवधेष कुमार शेष , उनि0 ईनिम टोप्पो, परि0 उनि0 सीमा परमार, सउनि गोंविद चोबे, सउनि के एन यादव, सउनि मदन गुर्जर, आर 166 लवकुश, आर 35 हेमेन्द्र, आर 746 भंवरलाल, आर 341 सतीष, आर 723 अर्जुन बागडी आदि की भूमिका सराहनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)