– ऋतिक रोशन ‘ऑन टॉप ऑफ द वर्ल्ड’ विद एरो
मुंबई : अरविंद फैशस लिमिटेड के अमेरिकी मेंस वियर ब्रांड एरो ने आज फैशन आइकन और सुपरस्टार ऋतिक रोशन को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर शामिल करने और इस अभिनेता से संबंधित अपने अभियान ‘ऑन टॉप ऑफ द वर्ल्ड’ की घोशणा की। यह घोशणा ब्रांड की शहर में बड़ी विस्तार योजनाओं और 25 नए ‘न्यूयार्क’ स्टाइल वाले फैशन स्टोरों के शुभारंभ से पहले की है।
एरो के ब्रांड एम्बेसडर ऋतिक रोशन ने कहा, ‘मैं स्टाइल को किसी के व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण समझता हूं। एरो के साथ मेरी उपस्थिति के लिए ब्रांड की पहचान बढ़ेगी। वर्श 1851 से फैशन ट्रेंड के लिए इसकी अनुकूलनशीलता और दशकों के उपभोक्ता विश्वास ने मुझे एरो के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया है।’
ब्रांड आगामी फेस्टिव सीजन में 20 नए स्टोर खोल रहा है। अरविंद में पीवीएच ब्रांडों (टॉमी हिलफिगर, कैल्विन एवं एरो) के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शैलेश चतुर्वेदी ने कहा, ‘इस मजबूत केम्पेन के साथ एरो ब्रांड को और अधिक आकर्शक बनाने पर ध्यान केंद्रित कर हम बड़े मेट्रो शहरों में विकास के बड़े अवसर देख रहे हैं। ऋतिक की करीब 8 करोड़ लोगों तक सोषल मीडिया पहुंच है जिससे मांग बढ़ेगी और हमारे ग्राहक रीमॉडल्ड स्टोरों पर आने को उत्साहित होंगे और इससे एक खास आर्ट डेको लुक के साथ आकर्शक न्यूयॉर्क स्पिरिट को बढ़ावा मिलेगा।’
एरो केम्पेन को डब्ल्यूवाईपी क्रिएटिव्स द्वारा तैयार और प्रमुख डायरेक्टर एवं फोटोग्राफर तेजल पटनी द्वारा शॉट किया गया है। यह ‘ऑन टॉप ऑफ द वर्ल्ड’ केम्पेन न्यूयॉर्क के रॉकफेलर प्लाजा में 1930 के फोटोग्राफ से प्रेरित है। न्यूयॉर्क की यह प्रतिश्ठित तस्वीर दुनिया में शीर्श पर होने की अपनी स्थिति को दर्शती है। इसमें जमीन से ऊपर निर्माण बीम पर एक साथ बैठे और खा रहे निर्माण श्रमिकों की ब्लैक एवं व्हाइट इमेज है, जबकि न्यूयॉर्क को बैकग्राउंड में तैयार किया गया है। यह हर तरीके में सांस्कृतिक और प्रतीकात्मक है। बेहद महत्वपूर्ण यह है कि इसमें न्यूयॉर्क के आकाश को दिखाया गया है और दुनिया के षीर्श पर होने का अहसास कराया गया है।