आम सभा, रोहित गौर, होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले की विधानसभा क्षेत्रो में चिन्हित किये गये मतदान केन्द्रो पर सुगम मतदान एवं दिव्यांगजनो को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कला पथक दल को उन मतदान केन्द्रो में जहां दिव्यांगजनो की संख्या पर्याप्त मात्रा में है वहां जाकर दिव्यांगजनो को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। कला पथक दल के साथ मतदान टीम द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट द्वारा मतदान का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल के ओपी भांगे, दिनेश चौरसिया, विशेष शिक्षक जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र रितेश दत्ता तथा प्रोस्थेटिक टैक्निशियन गगन देशवाली को दिव्यांगजनो को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु नियुक्त किया है।
कला पथक दल प्राथमिक शाला सांगाखेड़ाखुर्द, पाटनी, मांगरोल, मुहासा, सनखेड़ा, उच्चतर माध्यमिक शाला उत्तरीखंड क्रमांक-1 शोभापुर, प्राथमिक शाला मढ़ावन, पवारखेड़ाखुर्द, भटगांव, माध्यमिक शाला भटगांव, मतदान केन्द्र सिगुड़ी, बनखेड़ी, पांजरा, तिंदबाड़ा, उमरधा, पथरकुई, प्राथमिक शाला मोहारी, धांईखुर्द, हिरनखेड़ी, धुरगांडा, जीजलवाड़ा, अमलाड़ाकलां, लोखरतलाई, भैंसादेही, प्राथमिक शाला तालनगरी, बुधवाड़ा, फेफरताल, पांजराकलां, इटारसी, न्यास कालोनी इटारसी, पूर्वी खंड भाग-1 इटारसी, गांधी नगर इटारसी, मेहरागांव में दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्य करेंगे।