होशंगाबाद। पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे व एसडीओपी मोहन सारवान के कुशल निर्देशन मे देहात थाना प्रभारी आशीष पवार व उनकी टीम ने आज ग्राम पाजंरा मे एक युवक से 7 पेटी अवैध शराब जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है । तत्सबंध मे थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पाजंरा मे कोई युवक अवैध शराब का कारोबार कर रहा है ।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर कन्नू उर्फ उमेश पिता शशिमोहन पंडित के घर पर छापामार कारवाई की । इस दौरान पुलिस को वहा पर बाथरूम मे आरोपी कुन्नू के पास दो पेटी देशी प्लेन की मिली वही तलाशी लेने पर 5 पेटी देशी प्लेन की बाथरूम के दरवाजे के पास रखी मिली। थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि सात पेटी देशी प्लेन शराब की आरोपी कुन्नू उर्फ उमेश पंडित से जब्त की गई है ।
जब्त शराब का बाजार मूल्य 17,500 बताया गया है । आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है । इस कारवाई मे प्रधान आरक्षक रामेश्वर, आरक्षक अरविंद, आरक्षक अमित, एव आरक्षक नरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही ।