आम सभा, ग्वालियर : गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में आयुर्वेदिक काढ़ा त्रिकटु चूर्ण के पैकेट के वितरण के साथ आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना का शुभारंभ किया।
गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जीवन अमृत योजना में आयुष विभाग के सहयोग से मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ ने आयुर्वेदिक काढ़ा के पैकेट्स तैयार किए हैं, जो ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लोगों को निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। यह काढ़ा शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित करता है।
जिला आयुष अधिकारी दतिया के मुताबिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शम्शनी बटी एवं त्रिकटु चूर्ण तथा एसर्निक एल्बम 30 के रूप में दतिया जिले में अब तक एक लाख 20 हजार 10 लोगों को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाएं वितरित की गईं। इनमें 46086 लोगों को आयुर्वेदिक एवं 73924 लोगों को होम्योपैथिक दवाएं वितरित की गईं। दतिया ब्लॉक में 62203 लोगों को, भाण्डेर में 36175 लोगों को तथा सेवढ़ा ब्लॉक में 21632 लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां बांटी जा चुकी हैं।
गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों को बांटी राहत राशन सामग्री
गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया शहर के गल्ला मंडी तथा ग्राम जोहरिया एवं ग्राम एरई पहुंचकर ग्रामवासियों से चर्चाकर उनका हालचाल जाना। आपने ग्रामवासियों के हाथ सेनेटाइज किए और जरूरतमंद परिवारों को राहत राशन सामग्री वितरित की। गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने घरों पर रहने और लॉकडाउन का पालन करने का नागरिकों से आगृह किया।