आम सभा, भोपाल। भाईदूज की खुशनुमा सांध्यबेला में जब बृज, बुंदेली व बघेली फाग की जुगलबंदी हुई तो सभी रसिक सतरंगी फागुनी रंगों की बारिश में सराबोर हो गए। मौका था पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार की मौजूदगी में आयोजित हुए पुलिस मुख्यालय के होली मिलन समारोह का। भाई दूज के पुनीत अवसर पर हर बार की भांति लाल परेड प्रांगण में पुलिस मुख्यालय के होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया श्री राजेन्द्र कुमार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह में पुलिस की विभिन्न शाखाओं के कलाकारों ने बृज, बघेली एवं बुंदेली बोली में संगीत एवं नृत्यमय फाग प्रस्तुत कर समा बांध दिया। एसएएफ 7 वीं वाहिनी के त्रिवेन्द्र सिंह परिहार व साथियों ने होरी गीत ” अब छूटे न दाग हमारो ऐसो रंग होरी को डारो” की मनोहारी प्रस्तुति दी। इसी तरह 25 वाहिनी के श्री रामानंद शर्मा व साथियों ने बघेली होली गीत और एसटीएफ के राजेन्द्र सेन एवं साथियों ने राधा-कृष्ण पर केन्द्रित नृत्यमय होली गीत ” मेरा खोय गओ बाजूबंद कान्हा होरी में” प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस की आईटीआई शाखा के श्री आर.के.राठौड़ व साथियों ने ” मैं खेलूँगो तो से होरी, बरसाने वाली गोरी” एवं सीआईडी शाखा के श्री रामसिया शर्मा एवं साथियों ने ” साली संग खेले होरी” गीत पर नृत्यमय प्रस्तुती दी। इसके अलावा 23 वीं वाहिनी के श्री कामता प्रसाद व उनके साथियों तथा हॉक फोर्स के मनोज पाण्डेय व लवकुश पांडेय ने भी मनोहारी संगीतमय होली गीत प्रस्तुत किए।
अंत में पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के लोक कलाकारों को पारितोषिक वितरित किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, जी.पी.सिंह व डी श्रीनिवास राव, पुलिस महानिरीक्षक सुधीर सक्सेना व एन.वी.वायंगणकर सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस मुख्यालय के कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एस.रिजवी ने किया।