Thursday , December 12 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / गौरव नगर में उत्साह पूर्वक मनाई होली जमकर बरसे रंग गुलाल

भोपाल / गौरव नगर में उत्साह पूर्वक मनाई होली जमकर बरसे रंग गुलाल

आम सभा, कोलार, भोपाल : कोलार रोड, बैरागढ़, चीचली स्थित गौरव नगर परिसर में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सोमवार की रात होली के पर्व पर परिसर में पूजन अर्चन के बाद शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया रंग और उमंग का त्योहार होली पूरे गौरव नगर परिसर में उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही कॉलोनी में समस्त परिवार अलग-अलग टोलियां में एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना देते नजर आए वहीं कॉलोनी के बच्चों द्वारा पिचकारी और गुब्बारों के अंदर रंग भरकर एक दूसरे के ऊपर फेंकते दिखाई दिए बच्चों से लेकर कॉलोनी के युवा और युवतियों लेकर महिलाएं तक होली की खुशियां मनाने में शामिल हुई घर के बाहर जहां बच्चों द्वारा पिचकारी से रंग गुलाल खेले गए वहीं कॉलोनी के खेल मैदान पर कॉलोनी की महिलाओं द्वारा भजिए बनाने का आयोजन किया गया।

कॉलोनी के वरिष्ठ रहवासी विनय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से ही मल्टी के लोगों ने कार्यक्रम रखे जो शाम तक चलते रहे सबसे पहले सभी ने गुलाल से होली खेली व एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी साथ ही मल्टी के सभी लोगों ने डीजे की धुन पर। जमकर नाच गाकर धूम मचाई। ओ.पी सिंग ने बताया कि हमने पहली बार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गौरव नगर परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है एवं हम सभी ने यह संकल्प लिया है कि प्रत्येक परिवार किसी भी परिस्थिति में हमेशा एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, ब्रज पाटिल, राहुल राय, संजय नामदेव, नितिन यादव, ओम प्रकाश पांडे, विनोद जगताप, मयूर मुगदिल एवं समस्त कॉलोनी के रहवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)