डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को झटका
नई दिल्ली। बलात्कार मामले में सजा काट रहें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और उसकी सहयोगी हनीप्रीत को हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया है। बता दें कि दोनों ने अलग-अलग आधारों पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मांगी थी।
बुधवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकार और सीबीआई ने राम रहीम द्वारा दायर की इस जमानत याचिका का विरोध किया। सीबीआई ने हाईकोर्ट से कहा कि लॉ एंड आर्डर के हिसाब से ठीक नहीं होगा। जब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने याचिका डिसमिस करने की बात की तभी राम रहीम के वकील ने जमानत याचिका वापस ले ली। राम रहीम ने कोर्ट में मुंहबोली बेटी की शादी का हवाला दिया था। ये शादी सिरसा में ही होनी है, जिसके लिए राम रहीम जमानत की मांग कर रहा था।
बता दें कि साध्वियों से रेप और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है। वहीं हनीप्रीत भी पंचकूला में दंगा करवाने के आरोप में अंबाला जेल में बंद है। हाल ही, डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी रही हनीप्रीत अपने खिलाफ चल रही ईडी की जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। हनीप्रीत ने अपने खिलाफ चल रही ईडी की जांच पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट दो हफ्ते के बाद मामले की सुनवाई करेगा।