आम सभा, भोपाल : पुलिस मुख्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हार्ट केयर एंड हेल्दी लाइफ स्टाइल सेंटर के चिकित्सकों द्वारा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को हृदयरोग से बचाव एवं स्वस्थ्य जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक (कल्याण एवं लेखा) श्री विजय कटारिया की मौजूदगी में इस शिविर का अयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में चिकित्सकों द्वारा हृदयरोग से बचाव एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए सुझाव दिये गये। साथ ही हृदयरोग से बचाव एवं स्वस्थ्य जीवन शैली के विषय पर पूछे गये प्रश्नों का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा समाधान किया गया।