आम सभा, भोपाल : न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल की न्यायालय से जारी स्थाई वारंट प्रकरण क्रं- ST नं-6276/2013 अपराध क्रं – 357/13 धारा 279,337, भादवि में 2013 से फरार चल रहा आरोपी- वाहन क्रं-एमपी04-UK-4700 का चालक राजेश जागडा पिता कालू राम जागडा उम्र 22 साल निवासी- ग्राम वीर पुर थाना वि लकिसगंज झागरिया जिला सीहोर थाना कोलार रोड भोपाल,जिसे उसके गां ग्राम वीरपुर थाना वि लकिसगंज सेथाना कोलार रोड पुलिस ने घेरावं दी कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।
भूपेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलार रोड निरीक्षक- सुधीर अरजरिया के द्वारा टीम का गठन कर आरोपी- वाहन चालक राजेश जागडा पिता कालू राम जागडा उम्र 22 साल निवासी सदर जो थाना हाजा के प्रकरण क्रं -357/13 धारा 279,337, भादवि में 2013 से फरार था जिसे गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। महत्वपूर्ण भूमिका- प्रकरण के आरोपी की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी में, प्रआर सुभाष गुर्जर, प्रआर 1651 छत्रपाल सिंह, आर 1428 नारायण वर्मा, आर3024 भूपेन्द्र शर्मा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।