Sunday , January 19 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / अभद्र पर्चा विवाद: महिला आयोग पहुंचीं आतिशी, गौतम गंभीर के समर्थन में आए हरभजन, लक्ष्मण

अभद्र पर्चा विवाद: महिला आयोग पहुंचीं आतिशी, गौतम गंभीर के समर्थन में आए हरभजन, लक्ष्मण

नई दिल्ली 
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर अभद्र पर्चा बांटने का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी मार्लेना ने इस मामले में दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है। उधर, दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी गंभीर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही है। इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच गंभीर के टीममेट रहे हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण इस पूर्व खब्बू बल्लेबाज के पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं।

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन ने आज ट्वीट कर कहा, ‘मैं कल (गुरुवार) गौतम गंभीर से जुड़े एक मामले को सुनकर स्तब्ध हूं। मैं उसे बहुत अच्छे से जानता हूं। वह कभी किसी महिला के खिलाफ गलत नहीं बोल सकता है। वह जीते या हारे यह अलग मामला है लेकिन यह आदमी इन सबसे ऊपर है।’

लक्ष्मण ने भी आरोपों पर जताया अविश्वास
हरभजन सिंह के अलावा पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट कर गंभीर पर लग रहे आरोपों पर अविश्वास जाहिर किया है। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘कल (गुरुवार) की बातों के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। गौतम गंभीर को करीब 2 दशकों से जानता हूं, इसलिए मैं उनकी ईमानदारी, उनके चरित्र और महिलाओं के प्रति उनके मन में सम्मान की गारंटी ले सकता हूं।’

आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में की शिकायत
पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में जाकर गौतम गंभीर की शिकायत कर दी है। दोहपर 12 बजे के करीब महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल को गंभीर के खिलाफ शिकायत का पत्र सौंपा। अपनी शिकायत में आतिशी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इस मामले के पीछे गौतम गंभीर हैं और वही एक महिला के खिलाफ नफरत भरा दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी और गौतम गंभीर एक सशक्त महिला के खिलाफ ऐसा कर सकते हैं तो वह अन्य महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने इस बारे में दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज की है और जल्द ही चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से शिकायत करेंगे।’

सिसोदिया बोले-हम भेजेंगे मानहानि नोटिस 
सिसोदिया ने कहा, ‘हमारे खिलाफ अभद्र पर्चा बांटे जा रहे हैं और वे (बीजेपी) कह रहे हैं कि वे हमारे खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे? हम आज उन्हें मानहानि का नोटिस भेजने जा रहे हैं।’

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर पर लगाए थे आरोप 
गुरुवार को आतिशी मार्लेना और मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आतिशी के खिलाफ पर्चे बंटवाने का आरोप गंभीर पर लगाया था। इन पर्चों के बारे में जिक्र करते हुए आतिशी भावुक होकर रोने भी लगी थीं।

गंभीर ने आरोप का किया था खंडन 
हालांकि, गंभीर ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कई ट्वीट किए थे। गंभीर ने कहा था कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित हुए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। गुस्साए गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी को आरोपों को साबित करने की चुनौती दी थी। उन्होंने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था, ‘अरविंद केजरीवाल, मैं एक महिला की निजता से खिलवाड़ को लेकर आपके कृत्य की निंदा करता हूं। वह भी ऐसी महिला जो आपकी साथी है। और वह भी चुनाव जीतने के लिए?’ गंभीर ने लिखा था, ‘आपके दिमाग में गंदगी भर गई है। जरूरत यह है कि कोई आपकी ही झाड़ू से आपके गंदे दिमाग की सफाई करने का काम करे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)