हरिद्वार
स्पर्श गंगा अभियान टीम के सदस्यों द्वारा बैराज घाट पर गंगा घाटो पर फैली स्वच्छता का संदेश दिया। स्पर्श गंगा टीम के राष्ट्रीय संयोजक शिखर पालीवाल ने गंगा किनारे निवास कर रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि गंगा को डस्टबीन न समझें। अपने घरों का कूड़ा गंगा में न फेंके।
गंगा किनारे रह रहे लोग अज्ञानता के कारण गंगा में मैले कुचैले पदार्थ, पुराने कपड़े, पॉलथीन पन्नियां व खाने की वेस्ट सामग्री गंगा में फेंक रहे हैं। जिन कारणों से गंगा के प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है। घरों से निकलने वाले कूड़े करकट को एकत्र करना चाहिए। हम स्वयं अपना उत्तरदायित्व निभाते हुए गंगा को निर्मल, स्वच्छ, अविरल बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करते रहें। गंगा को कतई भी डस्टबीन न समझे ।
गंगा हमारी आस्था की पहचान है। लाखों करोड़ों आस्थावान श्रद्धालु गंगा की पूजा अर्चना करते हैं । शिवम अरोड़ा व जितेंद्र चौहान ने कहा कि स्पर्श गंगा टीम अपने दायित्व का निर्वाह करती चली आ रही है। साप्ताहिक रूप से गंगा घाटों को स्वच्छ सुन्दर बनाया जा रहा है। घाटों पर फैली गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को भी गंगा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति यदि 15 मिनट का समय प्रत्येक रविवार को स्पर्श टीम के साथ दे तो गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। सफाई अभियान में अभिषेक राणा, अभिषेक नेगी, गोकुल, हन्नी राय, अनिल नेगी, सागर, रेणु त्यागी, जितेंद्र चौहान, हन्नी सैनी, रजत भाटिया, तन्मय आदि शामिल रहे।