भोपाल। हनुमानगंज थाना पुलिस ने पुराने वाहन चुराकर उनके पार्ट्स बेचने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गोदाम बना रखा था, वहां पर कबाड़े की आड़ में चोरी के वाहनों के पार्ट्स खोलकर बेचे जा रहे थे। दो कार और दो बाइक समेत करीब 6 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार गत 23 नवंबर को फरियादी मो. शाजिल खान निवासी न्यु कबाडखाना भोपाल ने मारूती कार न्यु कबाडखाना से अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी करने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसआई पवन सेन के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना पर मोहम्मद सोएब (20) और मोहम्मद अमन (21) दोनों निवासी बाग मुफ्ती साहब कब्रिस्तान के पास टीला जमलापुरा और जुबेर खान (25) कांग्रेस नगर टीला जमालपुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने कबाड़खाना से उक्त कार चोरी करना स्वीकार लिया। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस इस्लाम नगर स्थित उनके गोदाम पहुंची और वहां से कार जब्त की गई। गोदाम में चोरी की एक अन्य मारुति कार और दो बाइक जब्त की गई हैं। इन वाहनों को बदमाशों ने मंगलवारा और निशातपुरा थाना क्षेत्र से चुराया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में कबाड़खाने में काम करते थे। वह वाहनों को खोलने और तोड़ने में माहिर हैं। बदमाशों ने इस्लाम नगर में एक गोदाम बना रखा था, वहां चोरी के वाहनों को काटकर पार्ट्स अलग कर बेचने का काम करते थे।