भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने चरस तस्कर और कुख्यात नकबजन इब्राहिम उर्फ बंटी के फरार साथी सोहेल को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उक्त कार बंटी के साथ मिलकर गौतम नगर थाना क्षेत्र से चोरी की थी। उसके पास से ग्यारह नंबर स्टाप स्थित किराना दुकान से चोरी किया सामान भी जब्त हुआ है। पुलिस के अनुसार चार दिन पहले पुलिस ने चरस तस्कर बंटी को गिरफ्तार कर चोरी की कार, किराना सामान और 1.220 किलोग्राम चरस समेत करीब 3 लाख रुपये का माल जब्त किया था।
शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि सोहेल अली छह नंबर स्टाप स्थित चौपाटी के पास खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एक मारुति 800 कार के साथ हिरासत में लिया। कार के बारे में पूछताछ करने पर करीब एक महीने पहले गौतम नगर इलाके से चोरी करना बताया, जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके साथ ही किराना सामान और तेल के 6 डिब्बे जब्त किए गए, जिसे उसने बंटी के साथ मिलकर ग्यारह नंबर स्थित एक दुकान से चोरी किया था।
उक्त शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी की कार सहित नकबजनी का कुल कीमती लगभग 2.50 लाख रूपये का मसरूका जप्त।
गिरफ्तार आरोपी – सोहेल अली पिता शोकिन अली उम्र 22 वर्ष नि0 म.न. 353 रुपनगर झुग्गी, अशोका गार्डन भोपाल।