आम सभा, भोपाल : हबीबगंज पलिस ने किये शातिर वाहन चोर गिरफ्तार आरोपियो से वाहन चोरी के दो प्रकरण का खुलासा, न्यायालय के आदेश से आरोपियो को दिखाया जेल का रास्ता बता दे की आज 09 दिसंबर को वाहन चैकिंग के दौरान राजीव गांधी चौराहा पर रविशंकर चौराहा की ओर से दो युवक बिना नम्बर प्लेट की एक काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसायकल से आये जिन्हे रोका व नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम शिव सेन उर्फ शिब्बू व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम अरबास उर्फ अरबाज निवासी श्याम नगर हबीबगंज भोपाल बताया।
संदेहियो से मोटरसायकल के कागजात पूछे जाने पर उनके द्वारा टाल-मटोल कर बताया कि यह मोटरसायकल दोनो ने मिलकर दिनांक 02/12/2021 को ओल्ड कैम्पियन मैदान के पास, HDFC बैंक के सामने से चोरी की है। जो उक्त मोटरसायकल थाना हाजा के अपराध क्रमांक 851/21 धारा 379 भा.द.वि. का मसरूका होने से आरोपियो के कब्जे से हीरो HF Dcluxe कीमती लगभग 45,000/- रू. को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
इसके साथ ही आरोपियो द्वारा दिनांक 20/11/2021 को रात के समय ई-4 अरेरा कॉलोनी भोपाल के एक मकान के बाहर से अप.क्रं, 837/21 धारा 379 भा.द.वि. से संबधित एक अपाचे मोटरसायकल कीमती लगभग 75,000/- रूपये चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियो की उक्त वाहन चोरी मे संलिप्तता पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय के आधेशानुसार आरोपियो को केन्द्रीय जेल भोपाल मे दाखिल किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार शुदा आरोपी
1. शिव सेन उर्फ शिब्बू पिता राजेश प्रसाद सेन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मऊ, थाना सिरमौर जिला रीवा, हाल पता- सी-9/19 श्याम नगर हबीबगंज भोपाल
2. अरबास उर्फ अरबाज पिता असद मोहम्मद उम्र 23 वर्ष निवासी सी-9/21, श्याम नगर हबीबगंज भोपाल
उक्त शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर थाना हबीबगंज के वाहन चोरी के 02 प्रकरण का खलासा करने मे थाना हबीबगंज टीम थाना प्रभारी बी.एस. प्रजापति, सउनि मनोज यादव, कार्य. सउनि ओमपाल, कार्य. प्र.आर. राघवेन्द्र भास्कर, कार्य0 प्र0आर0 अर्जुन मिश्रा, कार्य. प्र.आर. ज्ञानेन्द्र द्विवेदी व आर. अमित व्यास की सराहनीय भूमिका रही है।