आम सभा, ग्वालियर। कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाएं जा रहे हैं। इसी क्रम में बीते रोज लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर पुलिस के जवानों ने कोरोना हेलमेट पहनकर डीबी सिटी में अभियान चलाया। इस दौरान मोटीवेशनल स्पीकर श्री संजय धूपड़ एवं सूबेदार श्री हिमांशु तिवारी ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गाना गया, जिसे डीबी सिटी के रहवासियों द्वारा काफी सराहा गया। साथ ही अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर पुलिस जवानों की ताली बजाकर हौसला अफजाई भी की।
Dainik Aam Sabha
