Saturday , December 14 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / तीन साल से फरार इनामी चंदन चोर को किया थाना गुनगा पुलिस ने गिरफ्तार

तीन साल से फरार इनामी चंदन चोर को किया थाना गुनगा पुलिस ने गिरफ्तार

आम सभा, (राजेन्द्र शर्मा) बैरसिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मैं एसडीपी महोदय बैरसिया पंकज दीक्षित के निर्देशन में लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं।

19 जनवरी 24 को भोपाल (देहात) उक्त निर्देशों के पालन मे थाना प्रभारी गुनगा अरुण शर्मा के नेतृत्व में थाना गुनगा की टीम द्वारा थाना गुनगा के अपराध क्रमांक 316/21 धारा 379 भादवि मे फरार चंदन चोर सलमान खान पिता चॉद खान उम्र 28 साल निवासी राधे-राधे मंदिर के पास काहार मोहल्ला वार्ड नंबर 01 बाडी जिला रायसेन को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा दो हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी उनि अरूण शर्मा, प्रआर मनोज वर्मा, नगर सैनिक नरेन्द्र ठाकुर, आरक्षक धनीराम, प्रआर मोहन श्रेष्ठ थाना निशातपुरा, आरक्षक मनीष उपाध्याय थाना निशातपुरा मुश्ताक साइबर शाखा की धरपकड़ में सराहनीय भूमिका रही।