आम सभा ब्यूरो, भोपाल।
प्रकृति एवं गार्डन लवर्स के लिए राजधानी के आशिमा मॉल में रविवार को जैन गार्डन मार्ट शुरू किया गया। इसका शुभारंभ पूर्व महापौर कृष्णा गौर ने किया। इसका मुख्य उद्देश्य शहर को अधिक सुंदर व हरा-भरा बनाना है। इस अवसर पर गार्डन मार्ट के डायरेक्टर आशीष जैन ने बताया कि हम हर घर में हरियाली व फूल, पेड़-पौधों से सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे। यहां किचन गार्डन व टैरिस गार्डन भी बनाए जाते हैं।
यहां सभी प्रकार के गमले, कोको स्वाइल -मिट्टी, सब्जी व फूलों के बीज, दवा, जैविक खाद, गार्डन टूल्स, लॉन मूवर्स की संपूर्ण रेंज के साथ वर्ड हाऊस, वर्ड फीडर, गार्डन एंड होम डेकोरेशन की इंटरनेशनल ग्रीन रेंज उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही पशु-पक्षी, फूल-पत्ती की आकृति वाले हस्तकला से निर्मित डेकोर आयटम भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जैन ने बताया कि छोटे से 500-600 वर्गफिट के घर में विशेष रूप से डिजाइन किए गए गमलों से वर्टिकल वॉल गार्डन, पोल-गार्डन, रैलिंग व हैगिंग गार्डन लगाकर 200 से अधिक पौधे लगा सकते हैं। गार्डन मार्ट का लक्ष्य दस हजार गमले प्रतिमाह भोपाल शहर में बेचने का लक्ष्य रहेगा, जिसका मतलब एक वर्ष में करीब एक लाख पौधे भोपाल शहर में पूर्ण देखभाल के साथ लग जाएंगे। शजैन ने बताया कि हमारे द्वारा विशेष प्रशिक्षित मालियों व हार्टिकल्चर विशेषज्ञों के माध्यम से घरों में गार्डनिंग व ग्रीन इंटीरियल डेकोरेशन की सुविधा भी दी जाएगी।