आम सभा, सिरोंज।
मंगल सानिध्य पूज्य मुनि श्री 108 निरापद सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे अधिष्ठाता बाल ब्रह्मचारी अनिल भैया बाल ब्रह्मचारी अविनाश भैया पंडित देवेंद्र कुमार जी जैन भोरिया के दिशा निर्देशन में प्रातकाल 19 जून को वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सबसे पहले देवाग्य ली गई पात्र चयन हुआ सौधर्मे इंद्र का सौभाग्य प्रदीप जैन , सुधा जैन भोपाल परिवार को प्राप्त हुआ कुबेर इंद्र का सौभाग्य अनिल जैन , हेमलता जैन को प्राप्त हुआ इसके पश्चात जाप अनुष्ठान हुआ सभी महिलाओं द्वारा कार्यक्रम की मंगलाचरण में घट यात्रा निकाली गई सभी महिलाएं कलश अपने सिर पर रखकर चल रही थी नगर में घूमते हुए होते हुए श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन भौरिया मंदिर में पहुंचकर सानंद संपन्न हुई इसके पश्चात त्रि दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा समारोह का ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण का सौभाग्य पंडित देवेंद्र कुमार जैन भौरिया को प्राप्त हुआ उसके पश्चात श्री 1008 शांतिनाथ भगवान का अभिषेक सभी श्रावक जन द्वारा अभिषेक किया गया उसके पश्चात शांति धारा हुई पूज्य मुनि श्री 108 निरापद सागर जी के मुखारविंद से शांति धारा हुई उसके पश्चात देव वंदना सकली करण का कार्यक्रम हुआ एवं वेदी शुद्धि की गई मंडप प्रतिष्ठा एवं देव शास्त्र गुरु की पूजा वेदी प्रतिष्ठा समारोह का याग मंडल विधान रूप से हुआ
बुधवार को अभिषेक शांतिधारा देव शास्त्र गुरु की पूजा पूज्य मुनि श्री के प्रवचन उसके पश्चात हवन एवं प्रतिमाओं जी को नवीन निर्मित भव्य स्वर्णमयी नवीन वेदि का पर चतुर्थकालीन पारसनाथ भगवान एवं समस्त भगवानों का शमवशरण को मंत्रोचारण द्वारा एवं अन्य सभी क्रियाओं द्वारा विराजित किया गया आचार्य श्री108विधासागर महाराज जी की पूजा सानंद संपन्न हुई अंतिम दिवस सभी कार्यक्रम के निर्देशन मे बाल ब्रह्मचारी अविनाश भैया द्वारा एवं अधिष्ठाता बाल ब्रह्मचारी अनिल भैया द्वारा सानंद संपन्न हुआ इसमें सभी समाज जन ने भाग लिया एवं बढ़-चढ़कर धर्म आराधना की गई ।