आम सभा, भोपाल : थाना गोविन्दपुरा में दिनांक 11/06/2020 को फरियादी संदीप कुमार पिता भगवती प्रसाद उम्र 22 वर्ष नि.आर.बी सेकेण्ड 202 बी रेलवे कालोनी बागसेवनिया भोपाल सायः करीब 17.40 बजे ठहल रहे थे, टहलते समय ठोकर लगने उनका मोबाईल गिर गया जिसे दो अज्ञात मोटर साईकल सवारो द्वारा फरियादी का रेडमी मोबाईल फोन उठाकर भाग गये।
फरियादी द्वारा बताये गये घटना विवरण अनुसार पुलिस टीम द्वारा दौराने विवेचना 02 अपचारी बालक सहीत कुल 03 आरोपी रामेश्ववर बेले उर्फ दीपक काला पिता सुर्यभान बेले उम्र 21 वर्ष नि. झु.क्र. 1479 अर्जुन नगर मैदा मील एम.पी.नगर भोपाल को गिरफ्तार कर भोपाल के थाना गोविन्दपुरा, थाना मिसरोद, थाना शाहपुरा तथा थाना हबीबगंज के क्षेत्र से चोरी गये कुल 07 मोबाईल रेड मी मोबाईल, रियल मी सी 2, एम.आई ब्लैक, सैमसंग मोबाईल जे -7, एमआई गोल्डेन रंग, एमआई ब्लैक रंग, वीवो मोबाईल कुल किमती 110000/- रू बरामद तथा घटना में प्रयुक्त लाल पल्सर बाईक क्र. MP04 MN9151, होण्डा साईन क्र. MP04 QN5351 तथा बजाज डिस्कवर क्र. MP04 QM5351 जप्त किया गया ।
आरोपीयो का तरीकाए बारदातः- आरोपीगण पूर्व से अपराध करने के आदि है तथा आरोपी रामेश्ववर बेले उर्फ दीपक काला पिता सुर्यभान बेले उम्र 21 वर्ष नि. झु.क्र. 1479 अर्जुन नगर मैदा मील एम.पी.नगर भोपाल थाना एम.पी.नगर का निगरानीशुदा बदामाश है तथा पुर्व में कई थानो से दर्जन भर चोरी तथा लूट के अपराधो में जेल जा चुका है ।
थाना गोविन्दपुरा पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन व निर्देशानुसार घटनास्थल के आसपास के प्राप्त फुटेज व तकनीकी सहायता की मदद ली गयी पुर्व लुटेरो से भी हुलिये के सम्बन्ध में पुछताछ की गयी तथा बजाज डिस्कवर का प्रयोग करने वाले अपराधी दल से सुचना संकलन की गई । दौराने विवेचना मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की गोविन्दपुरा मार्केट के पास 03 संदिग्ध लड़के बजाज डिस्कवर बाईक तथा लाल पल्सर लेकर खड़े है जिनके पास लोहे के औजार है तथा कही अपराध जैसी घटना करने की फिराक में है की सुचना पर उन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया तथा शख्ती से पुछताछ करने पर 07 मोबाईल चोरी की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोविन्दपुरा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि रामनरेश सिंह चौहान, सउनि मुकेश स्थापक, प्रआर राजकुमार शर्मा, आर. राघवेन्द्र भास्कर, आर. अविनाश राय, आर. शैलेन्द्र तोमर, आर. आशीष भार्गव तथा आर. प्रदीप परिहार, आर. पुष्पेन्द्र भदौरिया , आर. रिषीकेश राय की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण :- 1. रामेश्ववर बेले उर्फ दीपक काला पिता सुर्यभान बेले उम्र 21 वर्ष नि. झु.क्र. 1479 अर्जुन नगर मैदा मील एम.पी.नगर भोपाल।
2. 02 अपचारी बालक।